DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में 24 घंटे में पारा 5 डिग्री बढ़ा:न्यूनतम तापमान 10°C रहा, बादल का असर दिखा; कोहरे में 6 ट्रेनें 16 घंटे तक लेट रहीं

कानपुर में रविवार को हल्के बादल की वजह से पारा 5 डिग्री बढ़ गया। शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पारा तो बढ़ा, लेकिन गलन बरकरार रही। वहीं, शहर का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उधर, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली 6 ट्रेनें ढाई से 16 घंटे तक लेट रहीं। सोमवार सुबह की बात करें तो तेज धूप निकली है। साथ ही ठंडी हवा भी चल रही है। कोहरे से 6 ट्रेनें 16 घंटे तक लेट
कोहरे के चलते रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने वाली 6 ट्रेनें 16 घंटे तक देरी से पहुंचीं। इस दौरान करीब 550 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए। रविवार को 04152 मुंबई एलटीटी-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 16 घंटे, 09526 नाहरगुल-हापा स्पेशल 4 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 5 घंटे, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 6 घंटे, 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत सवा 2 घंटे, 12801 पुरुषोत्तम-एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। 14 दिसंबर के बाद बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया- वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ जो नमी आई, उसने आसमान में बादल छा दिए। इस कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा है। संभावना है कि आने वाले 24 घंटे के बाद जब ये बादल छटेंगे तो तापमान एक बार फिर से गिरेगा। 14 दिसंबर के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना है, जो बारिश करा सकता है। आने वाले दिनों में नमी के कारण धुंध और बदली रह सकती है। लेकिन, दिन चढ़ते धूप तेज रहने की संभावना है। सुबह-शाम और रात की ठंड जारी रहेगी
उत्तर पश्चिमी हवा से फिर से कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में रात, दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। साथ ही सुबह-शाम और रात की कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। हल्का कोहरा पड़ने की भी संभावना है। कानपुर की हवा सुबह ‘खराब’ रही
सोमवार सुबह 7.30 बजे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 270 रिकॉर्ड किया गया। ये हवा की ‘खराब’ स्थिति है। इस समय हवा की स्थिति 9 किमी/घंटे रही। सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। ————————–
ये खबर भी पढ़िए- रूम हीटर से हो सकती है मौत: सर्दियों में यूज करते हुए सेफ्टी टिप्स फॉलो करना बहुत जरूरी पिछले साल नोएडा में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई क्योंकि वो पूरी रात गैस हीटर ऑन करके सो गए और कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ गया था। इसी तरह जम्मू–कश्मीर में एक पूरा परिवार ही हीटर से निकली टॉक्सिक गैस के कारण काल के गाल में समा गया। सर्दियों में ठंड से बचने के लिए अक्सर लोग हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। यह शरीर को तो गर्म रखता है, लेकिन कई बार यही आराम गंभीर बीमारियों की वजह बन जाता है। क्लिक कर पढ़ें सेफ्टी टिप्स …


https://ift.tt/WcgjB3u

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *