कानपुर में भूमाफिया के बेटे और उसके दोस्तों ने एक युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा। करीब 2 मिनट के वीडियो में आरोपियों ने युवक को 25 लात-घूंसे मारे। फिर नंगा कर उसे जूता चटवाया। उसके चेहरे पर रगड़ा। इसके बाद आरोपियों ने अपने पैर छुआए। हाथ जोड़कर माफी मंगवाई। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। एक सीसीटीवी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से 3 लोगों को हिरासत में लिया है। मामला कानपुर के कल्याणपुर कोतवाली क्षेत्र का है। चेहरे पर 25 लात-घूंसे मारे, नंगा किया
आरोपी जिस युवक को नंगा कर पीट रहे हैं। उसकी पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डन निवासी एक युवक के रूप में हुई है। वीडियो में युवक एक खंभे के पास बैठा हुआ है। शिवा विहार, नई बस्ती निवासी कनक शुक्ला का बेटा मिलन शुक्ला, भूमाफिया लाली शुक्ला का बेटा आयुष शुक्ला और उसके साथी युवक को लात घूंसों से पीट रहे हैं। उसकी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद उसके गर्दन और चेहरे पर 25 लातें मारते हैं। वीडियो में मिलन अपना जूता उतारता है। इसके बाद पीड़ित को चाटने को कहता है। फिर उसके चेहरे पर रगड़ देता है। इस दौरान युवक लगाता माफी मांगता रहता है। डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है वेदांत के साथ मारपीट करने का वीडियो एक साल पुराना है। दोनों पक्षों के लोगों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों ओर से तीन आरोपियों तुषार शुक्ला, आयुष शुक्ला और किन्ना को पुलिस ने पकड़ लिया है। DCP बोले- वीडियो एक साल पुराना, 3 अरेस्ट
बताया कि पीड़ित युवक को फोन किया गया। उसने बताया कि वह लखनऊ में है। डीसीपी ने बताया कि रविवार रात पीड़ित यवुक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मिलन सिंह को कार समेत घेर लिया था। उसके साथ मारपीट की थी। इस मारपीट का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लड़के मिलन सिंह की चप्पलों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। जब मिलन भाग जाता है। तब उसकी कार पर पथराव कर देते हैं। मारपीट में मिलन सिंह के कान में चोट लगी है। जिसके बाद वेदांत ने अपने संग हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में क्या है, वो पढ़िए-
करीब 2 मिनट के वीडियो में आरोपी पीड़ित युवक से लगातार सॉरी बोलने की बात कह रहे हैं। आरोपी बोल रहे हैं कि बोल सॉरी बोल, RJ भाई को सॉरी पहले सॉरी बोल। फर उसकी शर्ट फाड़कर पैंट उतार देते हैं। इसके बाद घूंसे और लात उसके चेहरे पर मारते हुए कहते हैं कि भाई के साथ मारपीट करेगा। मिलन मार जूता मार। मिलन मार साले को, मिलन से बोल-भैया बहुत गलती हो गई, पैर छू। ——————–
ये खबर भी पढ़ें
इंस्पेक्टर की मीनाक्षी से 3 दिन में 100 बार बातचीत, कॉल रिकॉर्ड ने खोले राज; पिता बोला- बेटी चिंता मत कर, छुड़ा लेंगे जालौन के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (52) की मौत का राज गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा (28) के बीच 3 दिन में 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई। ज्यादातर वीडियो कॉल हैं। महिला सिपाही ने कुछ की रिकॉर्डिंग भी की है। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/MZJvIno
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply