कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर ‘शिक्षा से वंचित बच्चों की पाठशाला’ के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। यह कार्यक्रम सहयोग फाउंडेशन के साथ मिलकर नवाबगंज ख्यौरा स्थित उजियारी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना था। नगर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बच्चों को पठन-पाठन सामग्री प्रदान की। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ने और देश के लिए कुछ करने का संकल्प दिलाया। पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में 11 साल जेल में बिताए और वहीं ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक लिखी। उन्होंने बच्चों से इस पुस्तक को पढ़कर देश के इतिहास को समझने का आग्रह किया। कार्यक्रम संयोजक और पूर्व पार्षद श्रीमती सुमन तिवारी ने अपनी संस्था सहयोग फाउंडेशन की ओर से बच्चों को पुरस्कार और फल वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली में हुए बम विस्फोट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन ‘शिक्षा से वंचित बच्चों की पाठशाला’ के प्रबंधक श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ददन मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर ममता तिवारी, वीरेंद्र चतुर्वेदी, मदन गोपाल राखरा, आनंद वर्मा, शक्ति पांडेय, अजय तिवारी और मणि तिवारी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/6MLHejE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply