कानपुर में 24 घंटे के अंदर अलग–अलग कारणों से दरोगा, सीआरपीएफ कांस्टेबल के पिता समेत 5 लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं हनुमंत विहार, नौबस्ता, जूही व गोविंदपुरी जीआरपी में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हरदोई के आलू थोक, 52 रोड निवासी चंद्र कुमार उर्फ अभय (41) ट्रकों की डिलीवरी करने का काम करते थे। परिवार में पत्नी शशिकला व चार बच्चे नीशू, नव्या, छुटकी व अर्थव है। परिजनों ने बताया कि करीब 3 दिन पहले अभय ट्रक डिलवरी करने के लिए छत्तीसगढ़ गए थे। वापस आने पर उनकी फोन पर परिजनों से बात हुई थी। सोमवार शाम बेटी ने फोन कर जानकारी की, तो उनके ट्रेन से गिरने की जानकारी हुई। परिजन हैलट अस्पताल पहुंचे, तो उनका शव मिला। केस–2 मछरिया निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उनके पिता बृजेश बुक स्टॉल संचालक थे। परिवार में मा शांति व बड़ा भाई रूपेंद्र है, जो सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल है और वर्तमान में जम्मू में तैनात है। बताया कि पिता कई दिनों से बीपी और शुगर की बीमारी से ग्रसित थे, जिसका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। मंगलवार सुबह बीमारी से तंग आकर उन्होंने चौखट में फंदा लगाकर जान दे दी। केस–3 नौबस्ता निवासी पप्पू श्रीवास्तव (58) शराब के लती थे, जिस कारण उनका पत्नी से विवाद होता रहता था। जिससे परेशान होकर पत्नी, बच्चे जेमिनी, करन और कन्हैया के साथ शास्त्री नगर में किराए पर रहने लगी थीं। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम पप्पू शराब पीकर आए, इस दौरान वह लड़खड़ा कर सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनके चेहरे में चोट लग गई। इलाकाई लोगों ने पुलिस को जानकारी देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केस–4 हनुमंत विहार में रहने वाले दरोगा आशीष सिंह झांसी के शिवपुरी थाने में तैनात थे। पत्नी से तलाक के बाद वह 8 साल से अलग रह रहे थे। उनका एक बेटा है, परिजनों ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह कानपुर आए थे, जिसके बाद पीलिया होने के कारण वह रीजेंसी अस्पताल में भर्ती थे। कुछ दिन बाद वह डिस्चार्ज हो गए थे, मंगलवार सुबह उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। केस–5 जूही गढ़ा में निवासी प्रिंस (40) चप्पल कारखाने में काम करता था। परिवार में तीन भाई श्याम, राहुल और राम है। राहुल ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे प्रिंस ने मां सुशीला देवी से शराब के लिए पैसे लिए थे। शराब पीकर वह घर लौट रहा था, तभी घर के पास खुले नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई।
https://ift.tt/6i0DghZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply