कानपुर में बर्रा, हनुमंत विहार व कल्याणपुर थानाक्षेत्र में अधेड़ समेत तीन युवकों ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पहली घटना बर्रा की है, जहां अपने ममेरे भाई की शादी में जमकर डांस करने के बाद घर लौटे एक वेल्डर ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। दो माह पहले मां की मौत होने के बाद से वेल्डर मानसिक तनाव में थे। दूसरी घटना हनुमंत विहार की है, जहां पत्नी व बच्चों के मायके जाने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने आत्महत्या कर ली। वहीं कल्याणपुर में शराब के आदी अधेड़ ने जान दे दी। केस–1 बर्रा 2 ईडब्ल्यूएस डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी आशीष दीक्षित (47) NRJ ई–रिक्शा कंपनी में वेल्डर का काम करते थे। परिवार में पत्नी आरती दीक्षित व दो बेटे भूमित और मृदुल हैं। छोटे भाई अनुराग ने बताया कि भूमित आगरा से बीटेक कर रहा है, जबकि मृदुल बीसीए थर्ड ईयर का छात्र है। शुक्रवार को आशीष अपने ममेरे भाई आशीष की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी आरती व बेटे मृदुल के साथ आजाद नगर गए थे। परिजनों के मुताबिक शादी समारोह में उन्होंने सबसे हंसी–खुशी बातचीत की। ममेरे भाई की शादी में देर रात तक खूब झूमे। इसके बाद पत्नी के साथ बाइक से घर लौट आए, जबकि मृदुल गेस्ट हाउस में ही रुका था। इसके बाद पत्नी से सुबह करीब 3 बजे तक बातचीत करते रहे, फिर सोने की बात कहकर नीचे कमरे में चले गए, जबकि पत्नी पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रही थी। अनुराग ने बताया कि सुबह भाभी चाय देने के लिए कमरे में पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला, उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो शव फंदे से लटकता मिला। बताया कि दो माह पहले उनकी मां मंजू दीक्षित की बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद से आशीष काफी परेशान रहते थे। केस–2 कल्याणपुर, श्यामा विहार, नई बस्ती मिर्जापुर निवासी दुर्गेश ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई जितेंद्र काकादेव व कल्याणपुर में सैलून संचालक है। पिता राकेश कुमार (55) शराब के लती थे। बताया कि कल दोपहर करीब एक बजे राकेश ने पत्नी मिथलेश को छत पर गेहूं सुखाने के लिए भेज दिया, इसके बाद कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। दोपहर करीब 3:30 बजे उनके भाई उन्नाव निवासी राजेश कुमार तेहरवीं संस्कार में राकेश को ले जाने के लिए घर पहुंचे थे। जिस पर मिथलेश ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा न खुलने पर उन्होंने कमरे में झांक कर देखा तो शव फंदे से लटकता मिला। केस–3 योगेंद्र विहार निवासी अक्षय तिवारी (40) पत्नी रुचि, बेटी समृद्धि व 9 माह के बेटे के साथ अनीता वर्मा के मकान में किराए पर रहते थे। अक्षय दिहाड़ी मजदूरी पर करते थे। काफी समय से काम न मिलने पर के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। शुक्रवार को उन्होंने पत्नी व बच्चों को बारादेवी स्थित मायके भेज दिया। इसके बाद कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। देर रात तक दरवाजा न खुलने पर पहली मंजिल में किराए पर रहने वाले युवक को आशंका हुई, जिस पर उन्होंने मकान मालिक को जानकारी दी। सूचना पर भतीजे सृजन तिवारी मौके पर पहुंचे तो देखा अक्षय का शव फंदे से लटकता मिला।
https://ift.tt/yW1PgMI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply