कानपुर देहात जिले में बाजरा खरीद सत्र में तेजी आई है। कुल 4,728 पंजीकृत किसानों में से अब तक 1,931 किसानों ने सरकारी खरीद केंद्रों पर बाजरा बेचा है। इसके माध्यम से कुल 7,699 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज की गई है। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। जिले में इस वर्ष बाजरा खरीद के लिए 16 क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक तहसील और ब्लॉक में कम से कम एक केंद्र स्थापित किया गया है। जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि खरीद व्यवस्था को पारदर्शी और सरल बनाया गया है, साथ ही किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। खरीद के आंकड़ों के अनुसार, अकबरपुर तहसील ने बाजरा खरीद में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरे स्थान पर सिकंदरा तहसील रही, जहां 266 किसानों द्वारा 248 मीट्रिक टन बाजरा बेचा गया। रसूलाबाद तहसील तीसरे स्थान पर रही, जहां किसानों ने अच्छी मात्रा में बाजरा की आपूर्ति की है। व्यक्तिगत क्रय केंद्रों की बात करें तो गजनेर क्रय केंद्र पर 52 किसानों से 246 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद दर्ज की गई, जो वर्तमान सत्र में किसी भी एक केंद्र पर सर्वाधिक है। सिकंदरा क्षेत्र के झींझक क्रय केंद्र पर भी लगातार किसान पहुंच रहे हैं, जहां अब तक 57 किसानों से 203 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। विभाग का कहना है कि किसानों को किसी तरह की कठिनाई न हो, इसके लिए केंद्रों पर व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि बाजरा खरीद को लेकर किसानों में उत्साह है और सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में खरीद प्रक्रिया तेज और सुचारु रूप से संचालित की जा रही है।
https://ift.tt/3WDCtrU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply