कानपुर देहात में श्मशान घाट निर्माण को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। मामला अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है, जिसमें सत्ता पक्ष के लोगों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। विवाद बढ़ने के बाद आज दोनों पक्षों के सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। मौके पर मौजूद एडीएम प्रशासन ने दोनों पक्षों की बात सुनी। सुनवाई के दौरान ही ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी, जिस पर एडीएम ने हस्तक्षेप करते हुए लोगों को शांत कराया। उन्होंने मामले की जांच के लिए 11 तारीख को मौके पर निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। शिकायतकर्ता पक्ष का कहना है कि प्रस्तावित श्मशान घाट स्थल पर प्राचीन बाणेश्वर मंदिर स्थित है। यहां हर वर्ष शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु और कांवड़िया दर्शन के लिए आते हैं। उनका तर्क है कि क्षेत्र की आबादी भी बढ़ चुकी है, ऐसे में श्मशान घाट का निर्माण स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या पैदा करेगा। ग्रामीणों ने बताया कि वे पहले भी जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, जिसके बाद निर्माण रोकने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके, ग्रामीणों का आरोप है कि डेरापुर तहसील की एसडीएम सुरभि शर्मा निर्माण कार्य आगे बढ़वा रही हैं। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य बउआ त्रिवेदी ने भी ग्रामीणों का पक्ष रखा। उधर, निर्माण कार्य करा रहे ग्राम प्रधान भी अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दबंगई कर श्मशान घाट का निर्माण रुकवाना चाहते हैं। ग्राम प्रधान चंद्रभान के अनुसार, 24 लाख की लागत से बन रहे श्मशान घाट का आधा निर्माण पूरा हो चुका है, जिस पर लगभग आठ लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। यह भूमि पहले से ही श्मशान घाट के रूप में दर्ज है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने दबाव बनाकर काम रुकवाया और यहां तक कि श्मशान घाट की बाउंड्री भी गिरा दी, जिसके मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि डेरापुर तहसील क्षेत्र के झींझक विकास खंड के जिनाई गांव में श्मशान घाट निर्माण को लेकर दोनों पक्षों की शिकायतें सुनी गई हैं। उन्होंने कहा कि 11 तारीख को वे स्वयं एसडीएम के साथ मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे। तब तक निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी तरह का नया विवाद उत्पन्न न हो।
https://ift.tt/5MO1lmj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply