कानपुर देहात/मूसानगर।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को मूसानगर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बनाए जाने वाले अत्याधुनिक सभागार का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष लाखन सिंह यादव के माता-पिता की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। आयोजन राम दुलारी मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में हुआ। सभा में अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग द्वारा घोषित तारीखों पर सवाल उठाए। कहा कि कई तारीखें शादी के सीजन में पड़ रही हैं, जिससे आयोजन प्रभावित हो रहे हैं। तंज कसते हुए बोले कि अब शादियों में दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा चुनाव की बात हो रही है। जो खुद माफिया, वो दूसरों को क्या कहेंगे अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ वाले बयान पर पलटवार किया। कहा, “यह बात वह कह रहे हैं जो खुद माफिया हैं।”उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी मुख्यमंत्री ने अपने केस वापस नहीं लिए, जबकि यह तथ्य एक मैगजीन में भी प्रकाशित हो चुका है। भाजपा को उन्होंने ‘एनकाउंटर माफिया’ बताया। अखिलेश यादव ने झांसी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले एक नौजवान की हत्या कर दी गई, पत्नी ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या का संकल्प लिया और अंततः उसे आत्महत्या करनी पड़ी।उन्होंने बलवंत की पुलिस हिरासत में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का समर्थन करने के बाद भी उसके परिवार को न्याय नहीं मिला। कफ सिरप माफिया से लेकर स्क्रैप माफिया तक अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में नए ‘माफिया मॉडल’ खड़े हो गए हैं, कफ सिरप माफिया, पेपर आउट माफिया, स्क्रैप माफिया, उन्होंने कहा कि युवा, किसान और व्यापारी इन समस्याओं से परेशान हैं। उन्होंने विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर भी सरकार को घेरा। पूछा, “गाड़ी पलटी थी या सरकार बचाई गई थी? टेक्नोलॉजी बताएगी कि गाड़ी किसने पलटाई। BLO मुद्दे पर बड़ी चिंता: “समय नहीं दिया जा रहा, कर्मचारियों पर दबाव” कार्यक्रम में BLO की लगातार हो रही आत्महत्याओं का मुद्दा भी उठा। इसमें कहा गया कि— मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि जिन BLO की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, उन्हें 2 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही सरकार और चुनाव आयोग से मांग की गई कि मृतक BLO के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए।
https://ift.tt/uTjPp0F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply