बिल्हौर के नानामऊ रोड स्थित दधिका गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में स्कूटर सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो सत्यनारायण सविता के पुत्र थे और बिल्हौर में एक किराने की दुकान पर काम करते थे। गुरुवार को रोहित सुभानपुर गांव निवासी संतोष कुमार के 14 वर्षीय पुत्र शिवा के साथ बांगरमऊ क्षेत्र के बुड्ढा गांव में अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे। शाम को वापस आते समय दधिका गांव के पास उनका स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। हादसे में रोहित और शिवा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल घायलों के परिजनों को सूचना दी और दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, रोहित का विवाह तय हो चुका था और तिलक व बरीक्षा की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। मार्च महीने में उनकी शादी होनी थी। शादी से पहले हुई इस दुखद घटना से परिवार में मातम छा गया है।
https://ift.tt/rxAqdkp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply