कानपुर के आवास विकास स्थित नेगी गेस्ट हाउस में गुरुवार को राज्य जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। विभाग की टीम कई गाड़ियों से गेस्ट हाउस में पहुंची और कार्यालय को सील कर दिया। जिसके बाद टीम गेस्ट हाउस के दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस संचालकों की ओर से लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था। जिसको लेकर विभाग की ओर से कई बार संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए थे। नोटिस के बाद भी संचालाकों ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया। सालों से नहीं जमा कर रहे थे टैक्स
जीएसटी अधिकारियों के अनुसार नेगी गेस्ट हाउस के संचालक पिछले कई सालों से टैक्स जमा नहीं कर रहे थे और न ही विभाग को कोई सूचना दे रहे थे। वहीं इससे पहले जो टैक्स जमा किए गए थे, उसमें भी काफी गड़बड़ी थी और कम टैक्स जमा करने की बात सामने आ रही थी। इन्हीं सब शिकायतों के चलते टीम ने गुरुवार को गेस्ट हाउस में छापेमारी करते हुए दस्तावेजों की जांच की है। टीम के पहुंचने पर मचा हड़कंप
ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व वाली राज्य जीएसटी की टीम गुरुवार को नेगी गेस्ट हाउस पहुंची। अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में पहुंचते ही सभी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी और दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। जीएसटी की छापेमारी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम की कार्रवाई कई घंटे तक जारी रही। कई दस्तावेज साथ ले गई टीम
टीम ने कई घंटे तक गेस्ट हाउस में मौजूद रहकर दस्तावेजों की जांच की। वहीं गड़बड़ी मिलने पर टीम ने कई दस्तावेज सीज किए हैं और उन्हें अपने साथ ले गई है। सूत्रों की माने तो दस्तावेजों की जांच के बाद संचालकों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे, जिससे बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/tsHqbN9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply