सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) की निर्धारित तिथि बढ़ाने की मांग की है। रॉबर्ट्सगंज के उरमौर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस ने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को आ रही कठिनाइयों और सोनभद्र की भौगोलिक चुनौतियों का हवाला भी दिया। कांग्रेस प्रवक्ता कन्हैया पांडेय ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ को इस कार्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पांडेय ने समाचार पत्रों के हवाले से बताया कि करीब 19 बीएलओ की मृत्यु हो चुकी है, संभवतः कार्य के दबाव के कारण। उन्होंने मांग की कि निर्धारित तिथि बढ़ाई जाए और यदि कोई बीएलओ प्रशिक्षित नहीं है, तो उसे उचित प्रशिक्षण दिया जाए ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने सोनभद्र की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिले में पनारी, सूअर सोत, मूर्तियां और बभनी जैसे कई पहाड़ी और आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं, जहां अभी भी नेटवर्क की समस्या है। इन क्षेत्रों में साक्षरता दर भी कम है और जागरूकता का अभाव है। दुबे ने बताया कि निर्धारित तिथि करीब आने के कारण बीएलओ और मतदाता दोनों ही परेशान हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनका नाम सूची से कट न जाए। कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि मतदाता पुनरीक्षण की निर्धारित तिथि को बढ़ाया जाए। उनका उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। प्रेस वार्ता में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं में पूर्व-शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष नूरुद्दीन खान, राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता और भारतीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा शामिल थे।
https://ift.tt/IhMX2Rj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply