करनाल जिले में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक उण गांव से अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी रास्ते में हादसा हुआ। उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर 10 दिन तक इलाज चलता रहा, लेकिन बीती रात युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपने साथी के साथ घर लौट रहा था मृतक की पहचान 22 वर्षीय गौतम के रूप में हुई है। वह यूपी के राणा माजरा गांव का रहने वाला था। मृतक के मौसेरे भाई ने बताया कि 3 दिसंबर की शाम को गौतम अपनी बाइक पर सवार होकर उण गांव से अपने घर की तरफ आ रहा था। उसके साथ एक युवक और बैठा हुआ था। पुलिस चौकी के नजदीक गौतम की बाइक की टक्कर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली के साथ हो गई थी। जिसमें गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि दूसरे को कोई चोट नहीं आई थी। गौतम को हेड इंजरी हुई थी और उसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उसका इलाज चल रहा था, लेकिन रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कब्जे में लिया शव सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा गया है। गोतम के परिवार में उसकी मां और बड़ा भाई है। गौतम दिहाड़ी का काम करता था, कमाने वाला ये ही था। पुलिस से अपील है कि पुलिस आरोपी को पकड़े और सख्त कार्रवाई करें। पुलिस का कहना है कि शव परिजनों को सौंप दिया है और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/T7kn8dm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply