गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक महीना पहले 4 करोड़ रुपये का अवैध कफ सिरप पकड़ा। यह अवैध धंधा यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, समेत कई प्रदेशों और बांग्लादेश तक फैला है। इस मामले में शासन की पैनी नजर है। जिसमें 10 दिन पहले आरोपियों का नाम निकालने के मामले में एसआईटी के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र सिंधु को 4 लाख रुपये की रिश्वत के साथ अरेस्ट किया गया। पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहां डीएम ने औषधि विभाग से फर्मों की जांच कराई। इंदिरापुरम में पेंट की दुकान में फर्म चलती मिली, जबकि 6 फर्म बंद पाई गईं। गाजियाबाद में बनाया गया था स्टॉक सेंटर पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्करों ने सिरप को चूने और सड़े चावल की बोरियों के नीचे छिपा रखा था। यह खेप गाजियाबाद से यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड और बंगाल होते हुए बांग्लादेश भेजी जानी थी। यह कार्रवाई सोनभद्र पुलिस की जानकारी पर की गई। वहां हाल ही में कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जो जांच में गाजियाबाद से भेजी गई निकली। बांग्लादेश तक जुड़े हैं गिरोह के तार एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के बांग्लादेश तक संपर्क हैं। पहले भी कई खेप वहां भेजी जा चुकी हैं। जांच में यह भी सामने आया कि माल गाजियाबाद में तैयार कर बाहर भेजा जाता था। औषधि विभाग ने बरामद सिरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट से पता चलेगा कि सिरप नकली हैं या टैक्स चोरी कर बाहर सप्लाई की जा रही थी। फर्माे की अब तक जांच और मौजूद स्थिति
https://ift.tt/bLdKlSm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply