अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कन्नौज से साधु-संतों का एक जत्था रवाना हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अगुवाई में यह दल 25 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। रवानगी से पहले तिर्वा नगर में एक जुलूस भी निकाला गया। इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले से संतों को निमंत्रण भेजा गया था। कन्नौज जिले से कुल 46 संतों को अयोध्या पहुंचना है, जिन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आमंत्रित किया गया था। संतों को अयोध्या ले जाने और वापस लाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। सोमवार सुबह सभी संत तिर्वा के रामेश्वरम धाम में एकत्रित हुए। यहां से बैंड की धुन पर एक जुलूस निकालते हुए वे तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें बस के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे संतों ने अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। संतों की अयोध्या रवानगी के समय विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मिलन शुक्ला ने बताया कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसमें आरएसएस और विहिप अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 46 संतों की सूची आई थी, जिसके अनुसार ही उन्हें भेजने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन बिनोद गुप्ता, नरेंद्र मालिक, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, मुकेशानंद बाबा, रविन्द्र बाबा, भुवनेश अवस्थी, राजेंद्र गुप्ता, अनिकेत, कन्हैया उर्फ अभिषेक सैनी, शिवा बॉथम, संजय भदौरिया, गोविंदाचार्य, राजीव गुप्ता, आकाश सोनी और विजय चौहान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/z7mHU2D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply