कन्नौज के सौरिख कस्बे में खाद वितरण को लेकर किसानों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि सुबह से लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पाई, जबकि सहकारी समिति पर परिचितों को प्राथमिकता के आधार पर खाद दी जा रही थी। यह घटना सौरिख कस्बे की बहुद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समिति में हुई। किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे। शाम होते-होते जब उनका नंबर आया, तो उन्हें खाद देने के बजाय बार-बार पीछे लाइन में लगने को कहा गया, जिससे वे आक्रोशित हो गए। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद वितरण के दौरान ‘मुंह देखकर’ काम किया जा रहा था। जो लोग समिति के कर्मचारियों के परिचित थे, उन्हें पहले खाद दे दी गई, जबकि अन्य किसानों को धक्का देकर वापस लाइन में भेज दिया जाता था। इस अव्यवस्था के कारण कई किसान बिना खाद लिए ही घर लौट गए। एक ओर जहां प्रशासन खाद की पर्याप्त उपलब्धता के दावे कर रहा है, वहीं दूसरी ओर किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह स्थिति प्रशासनिक दावों और जमीनी हकीकत के बीच के अंतर को उजागर करती है।
https://ift.tt/XrtJQEz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply