वाराणसी का बहुप्रतिक्षित कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसपर लोड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। डीएम सत्येंद्र कुमार के अनुसार फ्लाई ओवर पर वाहनों की आवाजाही दस दिसंबर के बाद से शुरू हो जाएगी। यह फ्लाई ओवर 1.356 किलोमीटर लंबा है। जिसपर दो आरओबी बनाए गए हैं। इसके बनने के बाद गाजीपुर से आने वाले वाहनों की आवाजाही में आसानी हो जाएगी और शहर के जाम को भी कुछ हद तक राहत मिलेगी। बाबा लाट भैरव के नाम से जाना जाएगा
वाराणसी में बनकर लगभग तैयार कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का नाम बाबा लाट भैरव के नाम से होगा। इस संबंध में नगर निगम के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि कार्यकारिणी के सदस्य और और पार्षद हनुमान प्रसाद ने कज्जाकपुरा फ्लाई ओवर का नामकरण बाबा लाट भैरव के नाम से रखने का प्रस्ताव रखा था। जिसे कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है। अब जल्द ही इसका नामकरण होगा। मिलेगा जाम से छुटकारा
बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर बनने के बाद जाम से छुटकारा मिल जाएगा। बता दें कि कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग पर हमेशा घंटे-घंटे भर ट्रेनों की आवजाही से जाम लगता था। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद इस जैम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही सरैया डाट पुल पर पानी भरने से और जगह कम होने से भी जाम लगता था। पिछले कई सालों से यह फ्लाईओवर निर्माणाधीन था जो अब बनकर तैयार हो गया है। एम्बुलेंस पहुंचेगी कम समय में बीएचयू
इस फ्लाईओवर के बनने के बाद आशापुर, सारनाथ, चौबेपुर, गाजीपुर के मरीजों के लिए बीएचयू जाने में आसानी होगी। साथ ही किसी भी एक्सीडेंट के बाद कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय जाने में भी मरीजों को आसानी होगी।
https://ift.tt/w7Kuvsa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply