बिजनौर जिले के शेरकोट में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे मुबारकपुर कुंडे के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद कंटेनर ने एक पिकअप वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार लखीमपुर खीरी के गांव बिछवी निवासी रंजीत (पुत्र रामशंकर) और लाला (पुत्र भैया लाल) की मौत हो गई। पिकअप चालक फिरोज (पुत्र मोहम्मद उमर), निवासी मोहल्ला नई बस्ती, जसपुर, उत्तराखंड की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर बाइक और पिकअप को लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान हाईवे की रेलिंग भी टूट गई। पिकअप हाईवे पर पलट गया, जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा हाईवे के वन-वे होने के कारण आमने-सामने की टक्कर से हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले एक महीने में हाईवे के वन-वे होने के कारण हुई दुर्घटनाओं में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है।
https://ift.tt/x5r1h2R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply