औरैया के जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भाग्यनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय ककराही, आदर्श बाल विकास वाटिका नियामतपुर, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय भाग्यनगर, कंपोजिट विद्यालय बैराही, प्राथमिक विद्यालय खागीपुर, प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर और जनता इंटर कॉलेज सल्हापुर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिला मजिस्ट्रेट ने पदाभिहित अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मैपिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैपिंग में शिथिलता बरतने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा। बीएलओ ने बताया कि मतदाताओं को उनके भाग संख्या आदि की जानकारी न होने के कारण मैपिंग कार्य में असुविधा हो रही है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) को निर्देश दिए कि वे मतदाताओं की सहायता कर मैपिंग कार्य पूर्ण कराने में सहयोग करें। आदर्श बाल विकास वाटिका नियामतपुर के निरीक्षण के दौरान, डॉ. त्रिपाठी ने पाया कि विद्यालय परिसर में कुछ भवन जर्जर स्थिति में हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना का खतरा है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को सात दिन के भीतर इन जर्जर भवनों को गिरवाकर मलबा निस्तारण की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। जनता इंटर कॉलेज सल्हापुर में पदाभिहित अधिकारी और बीएलओ ने बताया कि नामित स्वयंसेवकों द्वारा मैपिंग कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे कार्य तेजी से पूरा नहीं हो पा रहा है। इस पर जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल अन्य स्वयंसेवकों को लगाने और निष्क्रिय स्वयंसेवकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय खागीपुर के निरीक्षण के दौरान, विद्यालय परिसर में बाउंड्री न होने पर जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करते हुए बाउंड्री निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/qlt3BG9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply