औरैया के खानकाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में हाफिज-ए-बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 124वां सालाना उर्स 8, 9 और 10 दिसंबर 2025 को मनाया जाएगा। तीन दिवसीय इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उर्स मुबारक के लिए दरगाह में पिछले कई दिनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। रंगाई-पुताई और सजावट का काम तेजी से पूरा किया गया है। हर साल की तरह इस बार भी उर्स को अकीदत और सादगी के साथ मनाया जाएगा। खानकाह के सज्जादा नशीन सैयद अख्तर मियां चिश्ती के साहबजादे मौलाना सैयद नवाज अख्तर चिश्ती ने बताया कि उर्स के पहले दिन, सोमवार को फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी से शुरुआत होगी। रात में ईशा की नमाज के बाद गागर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस दरगाह से शुरू होकर मोहल्ला मोतीपुर, जुबैरी और सब्जी मंडी से होते हुए वापस आस्ताना आलिया पर समाप्त होगा। इसमें खानकाह से अकीदत रखने वाले सैकड़ों लोग शामिल होंगे। उर्स का समापन गुरुवार सुबह तड़के पांच बजे कुल की फातिहा के साथ होगा। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में अकीदतमंद शिरकत करने पहुंचेंगे। उर्स से पहले रविवार को ईशा की नमाज के बाद तरही नातिया मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर और बाहर से कई शायर अपनी प्रस्तुति देंगे।
https://ift.tt/sD6PMWB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply