औरैया के बी.बी.एस. स्मृति विद्या पीठ खानपुर में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद औरैया द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के कुल 366 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रतीक कुमार ने प्रथम और वेदांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, सीनियर वर्ग में हृदेश कुमार प्रथम और प्रतीक्षा द्वितीय रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब फर्रुखाबाद में 29 नवंबर को होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रांत स्तरीय विजेता छात्रों को रीजनल और फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बी.बी.एस. स्मृति विद्या पीठ के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा, प्रनवजी, रेखा मैडम सहित अन्य शिक्षकों एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉ. रमेश शुक्ला, प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य अशोक त्रिपाठी और वरिष्ठ सदस्य प्रभाष चौधरी भी उपस्थित रहे। डॉ. रमेश शुक्ला ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी भारत विकास परिषद औरैया के सचिव देव मुनि पोरवाल द्वारा दी गई।
https://ift.tt/bDdVqB0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply