औरैया में शादी के दिन एक दुल्हन ब्यूटी पार्लर से लापता हो गई। गुरुवार को बारात पहुंचने के बाद जयमाल की रस्म से पहले दुल्हन को लेने पहुंचे परिजनों को उसके गायब होने का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना औरैया शहर के लेडीज मार्केट स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई। थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक की बारात शहर के फफूंद रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंची थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और मेहमान भी मौजूद थे। बारात गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद विवाह की रस्में शुरू हो गईं। जब जयमाल के लिए दुल्हन को बुलाने का समय आया, तो उसके परिवार के सदस्य उसे ब्यूटी पार्लर से लेने पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि दुल्हन मेकअप कराने के बाद से लापता है। दुल्हन के अचानक गायब होने से शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। इस संबंध में कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दुल्हन के लापता होने की जानकारी मिली है। पुलिस टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।
https://ift.tt/dwXFbO9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply