औरैया पुलिस ने गौकशी के मुख्य आरोपी शोएब पुत्र कमरुद्दीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बुधवा-गुरुवार की दरमियानी रात अजीतमल क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो बाल अपचारियों को भी पकड़ा है। यह गिरफ्तारी ग्राम चपटा डेरा में गौवंश अवशेष मिलने की घटना के खुलासे के तहत हुई है। घटना की 2 तस्वीरें… गौकशी की सूचना पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई 10 दिसंबर को गौकशी की सूचना पर थाना अजीतमल में गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद थाना अजीतमल, स्वॉट और सर्विलांस की संयुक्त टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दलेल नगर की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं। मदन ढाबा, भीखेपुर मोड़ के पास पुलिस ने घेराबंदी की। संदिग्ध अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा करने पर बाइक चालक तेजी से पीछे मुड़कर भागने लगा जिससे बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख शोएब ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी। मौके से अवैध असलहा बरामद घायल तस्तर शोएब को सीएचसी अजीतमल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है। मौके से एक अवैध असलहा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल, गड़ासा, छुरी और रस्सी बरामद की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि शोएब पर गैंगस्टर, गौवध और 174ए सहित आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि गौकशी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/kSDifX5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply