बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रविवार को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कोतवाली नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान होटलों, ढाबों और लॉज में ठहरे संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की गहन चेकिंग की गई। इस औचक निरीक्षण से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ी। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। देखिए चार फोटो…
https://ift.tt/ns4b1aV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply