भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया। इस परेड में पुलिसलाइन के कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त कर्मी और रिक्रूट पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। परेड के दौरान अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के लिए आए नवचयनित आरक्षीगण की पीटी/परेड का भी निरीक्षण किया गया और उन्हें अनुशासन व नियमों के बारे में जानकारी दी गई। परेड के बाद ट्रेनिंग उस्तादों को निर्देश दिए गए कि वे प्रशिक्षणार्थियों को सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं से भलीभांति अवगत कराएं। एसपी ने डायल 112 पीआरवी वाहनों और उपकरणों की भी जांच की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। परेड निरीक्षण के उपरांत, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन भवन और पूरे पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों की भी जांच की गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड के बाद, पुलिस लाइन सभागार में नवंबर 2025 माह में सराहनीय कार्य करने वाले 41 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इन पुलिसकर्मियों में थाने पर नियुक्त कर्मी, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, डायल 112, स्वाट और सर्विलांस टीम के सदस्य शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इन सभी 41 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
https://ift.tt/DGIm4bH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply