DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एसआईआर पर दूसरे दिन भी होगी चर्चा:आज सपा-कांग्रेस के सदस्यों ने चुनाव आयोग को सशक्त बनाने का दिया है सुझाव

शीतकालीन सत्र के आठवें दिन भी लोकसभा में दोपहर 12 बजे से एसआईआर पर चर्चा जारी रहेगी। सपा-कांग्रेस के सदस्यों ने जहां पहले दिन की चर्चा में चुनाव आयोग काे कमजोर करने का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा, वहीं घोसी के सांसद राजीव राय ने सबूतों के साथ बताया कि कैसे उनके क्षेत्र में 15 हजार वोटरों का नाम काट दिया गया। जबकि ये सभी वोटर जिंदा हैं। दावा किया कि संसद अनुमति दें तो मैं ट्रेन से लाकर सभी को संसद में खड़ा कर सकता हूं। ————- ये खबर भी पढ़ें- अखिलेश ने NDA सांसद को फटकारा- अनपढ़ हो:कोई बात नहीं समझते; सपा सांसद ने भी लगाई क्लास, संसद में जमकर हंगामा संसद के शीतकालीन सत्र के 7वें दिन मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा हुई। इसके लिए 10 घंटे का समय दिया गया। इस दौरान सपा ने यूपी में SIR में जल्दबाजी और BLO की मौतों का मुद्दा उठाया। अखिलेश के भाषण के दौरान सत्तापक्ष के एक सांसद ने टिप्पणी कर दी। इस पर अखिलेश भड़क गए। बोले- ये ऐसे अनपढ़ हैं, जो पहले इधर ही थे, आज उधर खिसक गए हैं। ये कोई बात नहीं समझते। पढ़े-लिखे नहीं हैं, होते तो समझते।अखिलेश के समर्थन में उनके पीछे बैठे सपा सांसद आनंद भदौरिया भी भड़क गए। उन्होंने वहीं से डांट लगानी शुरू कर दी। इसके बाद अखिलेश यादव ने खुद हालात संभाले। इस बीच, अखिलेश ने कहा- मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी BLO को कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई। BLO को यह तक नहीं पता कि कौन-सा फॉर्म किसे देना है? हमने देखा कि दिल्ली के एक वोटर ने 2 जगहों पर वोट डाला था। SIR के नाम पर NRC हो रहा है। यहां सोची-समझी साजिश है। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/GUrlc5Y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *