शाहजहांपुर में विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की धीमी गति पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार और अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और कार्य में प्रगति ठीक न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने एसआईआर का कार्य 4 दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूरा करने का आदेश दिया है। यह निर्देश बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान दिए गए। बैठक में सभी ईआरओ, एईआरओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के बूथवार फार्म प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग और एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत) कार्य की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने पाया कि विशेष सघन प्रशिक्षण कार्य में लगाए गए जिला स्तरीय अधिकारियों में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल और अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार की प्रगति संतोषजनक नहीं थी। इसी प्रकार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा था और उनके कार्य की प्रगति भी ठीक नहीं पाई गई, जिसके बाद उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शेष बचे फार्म घर-घर से प्राप्त कर डिजिटाइजेशन, मैपिंग और एएसडी कार्य 4 दिसंबर से पहले शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मैपिंग कार्य में प्रगति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि वे अपने कार्यालय में बीएलओ के साथ बैठक कर सभी कार्य अपनी देखरेख में संपन्न कराएं। जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी कि उक्त सभी कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। जिस कार्यालय में कार्य अधूरा या होता नहीं मिलेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्वयं बूथ पर बैठकर दो दिनों में कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पुनरीक्षण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
https://ift.tt/xnQTIj3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply