आगरा में शादी समारोह में शामिल होने आई एनआरआई महिला से लूट के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है। हाथरस की मूल निवासी 80 वर्षीय NRI कुमारी वर्मन करीब 15 साल से अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं। पति की मौत हो चुकी है। एक बेटी और दामाद डॉक्टर हैं। आगरा के दयालबाग में उनके भाई रहते हैं। जबकि बहन जयपुर में रहती हैं। बीते 30 नवम्बर को बहन के बेटे की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए वह बेटी के साथ जयपुर आई थीं। शादी के बाद, वह दो दिन पहले आगरा अपने भाई से मिलने बेटी के साथ पहुंची थीं।
आगरा में वह संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में ठहरी थीं। शुक्रवार तड़के 2 बजे उनकी दिल्ली से फ्लाइट थी। गुरुवार शाम करीब छह बजे, आदर्श टूर एंड ट्रैवल से गाड़ी बुक की। 6:30 बजे गाड़ी आने पर मां-बेटी दिल्ली जाने के लिए गाड़ी में बैठ गईं। दोनों कार की पिछली सीट पर बैठी थीं। गाड़ी ड्राइवर जसवीर सिंह चला रहा था। ड्राइवर के मुताबिक, गाड़ी झरना नाला के पास पहुंची तभी पीछे से बाइक सवार दो लोग पास आए। बाइक सवार एक व्यक्ति ने कहा- तुम्हारी गाड़ी पंचर हो गई है। जसवीर ने बताया कि उसने करीब एक किलोमीटर आगे गाड़ी रोकी। पंचर चेक कराने लगा। बाइक सवार जिन लोगों ने पंचर की बात बताई थी, वे भी पीछे से आ गए। एनआरआई महिला अपनी बेटी के साथ गाड़ी में ही बैठी थीं। कार का दरवाजा अनलॉक हो गया। बाइक सवार एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर उनका पर्स उड़ाने की कोशिश की। महिला ने पर्स पकड़ लिया। झीना-झपटी हुई लेकिन वे पर्स लेकर फरार हो गए।्4 पुलिस को महिला ने बताया- पर्स में 4 हजार यूएस करेंसी, दो आईफोन, 20 हजार इंडियन करेंसी और उनका पासपोर्ट था।
पुलिस ने संदिग्धों को उठाया
घटना के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मंडी समिति से लेकर हाईवे के सीसीटीवी चेक किए। पुलिस को सीसीटीवी में बाइक दिखाई दी है। दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, ड्र्राइवर से भी पूछताछ की गई। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि कुछ संदिग्ध सामने आए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/19hGWLr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply