हरदोई में शनिवार शाम को लखनऊ से आए अपर पुलिस महानिदेशक (नियम एवं ग्रंथ) ने रिजर्व पुलिस लाइन, हरदोई स्थित सभागार में SPEL (Student Police Experiential Learning) कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न की। इस अवसर पर जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों, थाना स्तरीय नोडल अधिकारियों, प्रशिक्षकों के साथ-साथ कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एडीजी ने SPEL कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति, अब तक हुई गतिविधियों और इसके प्रभाव का विस्तृत आकलन किया। उन्होंने छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी सीख, अनुभव और सुझावों के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने पुलिस व्यवस्था, अनुशासन, कानून-व्यवस्था की जानकारी तथा फील्ड विजिट से हुए वास्तविक अनुभवों को साझा किया। एडीजी ने कार्यक्रम को छात्रों के व्यक्तित्व विकास और पुलिस-जन विश्वास बढ़ाने की दिशा में अत्यंत प्रभावी बताया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की गुणवत्ता और दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही बच्चों की सुरक्षा, व्यवहारिक प्रशिक्षण, साइबर जागरूकता और सामुदायिक पुलिसिंग से जुड़े सत्रों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। एडीजी ने कहा कि SPEL युवाओं को पुलिस कार्यप्रणाली की समझ तो देता ही है, साथ ही समाज में जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षकों और नोडल अधिकारियों ने भविष्य की रूपरेखा और कार्ययोजना पर भी बिंदुवार चर्चा की। अंत में एडीजी ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
https://ift.tt/xGLuAHJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply