एटा में बेकाबू ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में UPCS छात्र समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। दोनों बाइकों को ट्रक 50 मीटर तक घसीटता रहा। फिर मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी श्वेताभ पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एक की गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। चारों दो बाइक से घर लौट रहे थे। घटना सोमवार रात 11.30 बजे मिरहची थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान पुलिया गर्गी निवासी वैभव जैन (35), एमपी नगर निवासी अर्पेंद्र चौहान (43), असरौली कोतवाली देहात निवासी संदीप (28) के रूप में हुई है। वहीं असरौली निवासी आकाश (26) की हालत गंभीर है। अब घटना विस्तार से पढ़िए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक सवार कासगंज की तरफ से एटा लौट रहे थे। वह सिरसा टिप्पू के अमृतपुर गांव के पास मोड़ पर पहुंचे थे तभी कासगंज की तरफ ही आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। एक बाइक ट्रक में फंस गई। भागने के चक्कर में ड्राइवर ने दूसरी बाइक को भी रौंद दिया। दोनों बाइकों को 50 मीटर तक घसीटता रहा। इसके बाद ट्रक खड़ी कर मौके से फरार हो गया। हादसा होते ही हम मौके पर पहुंचे। तीन के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। एक युवक सड़क पर दर्द से तड़प रहा था। सड़क पर चारों तरफ खून बिखरा था। हमने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वैभव और अपेंद्र एक बाइक पर थे। दूसरी बाइक पर संदीप और उसकी मौसी का लड़का आकाश बैठा था। अब मृतकों के बारे में जानिए
4 साल पहले भाई की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी 1- कोतवाली देहात के असरौली में राम किशोर कश्यप का घर है। राम किशोर मैनपुरी के बीएसए ऑफिस में ड्राइवर हैं। घर में दो बेटे सचिन और संदीप थे। एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। 2 फरवरी 2025 को संदीप की शादी हुई थी। शादी के 9 महीने बाद ही संदीप की सड़क हादसे में मौत हो गई। संदीप के बड़े भाई सचिन की भी 2021 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। पिता बोले-दोनों बच्चों को खो दिया राम किशोर ने बताया कि मेरा बेटा संदीप दिल्ली मुखर्जीनगर में रहकर IAS की तैयारी कर रहा था। कल ही दिल्ली से घर आया था। उसने एक दिन पहले घर वालों को ऑनलाइन कुछ पैसे भेजे थे। लेकिन वह पैसा लगती से किसी दूसरे के अकाउंट में चला गया। जिस अकाउंट में पैसा गया वह युवक बरेली का रहने वाला था। संदीप कल उस लड़के से संपर्क किया। तो लड़के ने पैसे देने के लिए वहां बुला लिया। सोमवार शाम संदीप और उसकी मौसी का बेटा आकाश पैसे लेने लिए दोपहर में बरेली निकल गए। वहां से पैसा लेने के बाद घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। मेरे दोनों बेटों की मौत सड़क हादसे में ही हुई मैं बरबाद हो गया। पशु पक्षी से प्यार था 2-वैभव जैन कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। घर में पत्नी पुनीता और बेटी पायल (17) रहती है। बेटी पायल लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज में पढ़ती है। वैभव तीन भाई, अनुभव जैन, गौरव जैन हैं। वैभर पत्रकारिता के साथ मवेशियों के डॉक्टर भी थे। परिजन बोले-इन्हें पशु पक्षियों से प्रेम था। आए दिन घायल जानवरों और पशु पक्षियों को को घर लाकर इलाज करते थे। सोमवार को वैभव सोरो के गंगा घाट गए थे। वहां से परिक्रमा कर घर लौट रहे थे। वहीं इनकी मुलाकात अर्पेंद्र से हो गई। दोनों एक ही बाइक से आर रहे थे। तभी रास्तें में यह घटना हो गई। एक महीने पहले पिता बने थे 3- अर्पेंद्र चौहान कोतवाली नगर के एमपीनगर के रहने वाले थे। अर्पेंद्र फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। घर में पत्नी शशि चौहान, बेटी तान्या (18), कनक (17) बेटा माधव एक महीने का है। दोनों बेटियां पढ़ाई कर रही हैं। अर्पेंद्र दो भाई थे। छोटे भाई गौरव की 2019 में बीमारी से मौत हो चुकी है। अर्पेंद्र के मौसेरे भाई अनुभव कुमार बोले-अर्पेंद्र एक महीने पहले ही पिता बने थे। घर में खुशी का माहौल था। लेकिन अचानक ऐसा हो जाएगा किसी को नहीं पता था। सोमवार को सुबह सोरो के गंगा घाट गए थे। वहां से परिक्रमा के बाद वैभव से इनकी मुलाकात हो गई। उन्हीं के साथ यह वापस आ रहे थे। तभी हादसा हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 11:30 बजे हुई। एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और एक घायल है। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है। …………………….. ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर में कुल्हाड़ी से युवक का गला काटा, सिर और धड़ को 50Km दूर महाराजगंज में फेंका; दोस्तों ने की वारदात गोरखपुर में लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। दोस्तों ने पहले कुल्हाड़ी से गला काटा और फिर कार से 50Km दूर महाराजगंज जिले में सिर और धड़ को अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार शाम युवक के शव को महराजगंज जिले से बरामद किया। ये खबर भी पढ़ें…
https://ift.tt/gfLolNs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply