DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एटा में 6 दिसंबर के लिए सुरक्षा कड़ी, ड्रोन निगरानी:बाबरी विध्वंस दिवस, महापरिनिर्वाण दिवस पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस और महापरिनिर्वाण दिवस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में एटा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। SSP श्याम नारायण सिंह और SP सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। SSP श्याम नारायण सिंह ने अलीगंज कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च किया। यह फ्लैगमार्च डाक बंगला से शुरू होकर गांधी चौराहा, किला रोड, मातादीन चौराहा और मेन मार्केट होते हुए नगला पड़ाव तक पहुंचा। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने तिराहे-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी अवलोकन किया। वहीं, SP सिटी श्वेताभ पाण्डेय ने क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह के साथ एटा शहर के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र, अलीगंज चुंगी, घंटाघर, मारहरा दरवाजा, किदवई नगर और माया पैलेस जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और शहरवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पिलुआ थाना पुलिस ने ड्रोन कैमरों का उपयोग किया। ड्रोन के माध्यम से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की निगरानी की गई। इस दौरान छतों पर अराजक तत्वों द्वारा कांच की बोतलें, ईंट-पत्थर जैसी आपत्तिजनक सामग्री रखे होने की भी जांच की गई। इस सुरक्षा जायजे में क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग, प्रभारी थानाध्यक्ष अलीगंज विपिन भाटी, एसओ जैथरा रितेश ठाकुर, जसराथपुर एसओ विजय सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली नगर प्रेमपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह और थाना प्रभारी पिलुआ संजय राघव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


https://ift.tt/Ia0xc6y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *