एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में 21 वर्षीय विवाहिता डिम्पल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर रात ससुराल पक्ष के लोग उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि ससुराल वाले चोरी-छिपे शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल विवाहिता के शव को कब्जे में ले लिया। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पुलिस घटना के हर पहलू से जांच कर रही है। डिम्पल का विवाह दो वर्ष पूर्व आजमगढ़ जिले से हिंदू रीति-रिवाज के तहत हुआ था। कोतवाली देहात थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह गौतम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मायके पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
https://ift.tt/3KYZqzP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply