एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सैलार गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया और दोनों पक्षों से चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में पाबंद किया है। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच किसी मामूली बात पर कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में एक पक्ष से संजू और दूसरे पक्ष से 13 वर्षीय किशोरी नंदिनी पुत्री अजय घायल हुए हैं। कोतवाली देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से भुजवीर (41) पुत्र श्रीनिवास, अवलेश पुत्र जगदीश (20 , विक्रम सिंह पुत्र महेश चंद्र (20) और भानु प्रताप पुत्र हुकुम सिंह (29) को शांतिभंग के आरोप में पाबंद किया है। मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात, जितेंद्रपाल सिंह गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और दोनों पक्षों से चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में पाबंद किया गया है।
https://ift.tt/VCmSf3v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply