एटा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गणना अभियान के तहत जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शहर के होली मोहल्ले में रविवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर एसआईआर संबंधी जानकारी प्राप्त की और अपने फॉर्म भरकर जमा किए। शिविर का नेतृत्व सभासद फ़रहान अली और अफसर अली बंटी ने किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मौके पर मौजूद मतदाताओं को एसआईआर की प्रक्रिया, महत्व और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही लोगों से समय पर फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए। वार्ड सदस्यों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट हो, जिसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर जिले के प्रत्येक गांव, मोहल्ले और गली में एसआईआर फॉर्म भरवाने का कार्य तेज गति से संचालित हो रहा है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को प्रक्रिया के प्रति संवेदनशील किया जा रहा है। सभासद फ़रहान अली ने बताया कि होली मोहल्ला शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक एसआईआर की जानकारी पहुंचाना और उनके फॉर्म भरवाना है। उन्होंने कहा, “विवाहित लड़कियों की भी सही जानकारी फॉर्म में भरना आवश्यक है। इसीलिए लोगों को जागरूक करने और उन्हें प्रक्रिया से जोड़ने के लिए यह विशेष कैंप लगाया गया है।
https://ift.tt/kwrMQFb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply