एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 11 बजे नगला बंदी गांव के पास एक आवारा गोवंश से बाइक टकराने के बाद यह हादसा हुआ। किशोर अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रहा था। मृतक किशोर की पहचान नगला बंदी गांव निवासी शिव प्रताप (16) पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। वह अपने चाचा अरविंद के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से हाईवे की ओर जा रहा था। तभी गांव के समीप आवारा गोवंश अचानक बाइक के सामने आ गया। गोवंश से टकराने के बाद शिव प्रताप बाइक से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही निधौली कला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस संबंध में निधौली कला थाना प्रभारी जयंत प्रसाद मौर्य ने बताया कि मृतक किशोर अपने चाचा अरविंद के साथ देर रात बाइक पर जा रहा था। गांव के पास आवारा गोवंश से बाइक टकराने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें किशोर की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
https://ift.tt/uAO6aTb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply