एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर एक सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में टक्कर मार दी। सभी घायलों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना तब हुई जब मैक्स पिकअप ने खड़े ऑटो को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार लोग घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों में 52 वर्षीय गुड्डी (निवासी पीपल खेड़िया), 65 वर्षीय यासीन खां, 25 वर्षीय सुषमा (पत्नी राजेश), 38 वर्षीय फिरोज (पुत्र नासिर) और दो वर्षीय मासूम ताज शामिल हैं। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल लोगों का तत्काल उपचार शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही रिजोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ऑटो में सवार शोएब ने बताया कि उनका ऑटो सड़क किनारे खड़ा था, तभी मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
https://ift.tt/3dbYVDn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply