एटा में मंगलवार सुबह दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही एक निजी बस खाई में पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना बागवाला थाना क्षेत्र का है। यह घटना बागवाला थाना क्षेत्र के जलालपुर मोड़ के पास सुबह करीब 4 बजे हुई। यूपी 76 के 0999 नंबर की यह बस दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही थी। बताया जा रहा है कि चालक को नींद का झोंका आने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही बागवाला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज, एटा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। घायलों में बागवाला निवासी अनबार (27) पुत्र असलम, जलालाबाद निवासी आमीन (46) पुत्र फुंदन और उनकी पत्नी रीना (32), दीपक तिवारी (32) पुत्र सतीश तिवारी, कमालुद्दीनपुर फर्रुखाबाद निवासी गोपी (21) पुत्र राधेश्याम और तुर्कीपुर मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद निवासी मुनव्वर (24) पुत्र असलम शामिल हैं। बागवाला थाना प्रभारी ओ पी सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही एक निजी बस पलटने से 6 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया है।
https://ift.tt/X0rwSFI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply