एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना नगरिया मोड़ के समीप तब हुई जब युवक दिल्ली जा रहा था। बस से उतरते समय एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान पंचम पुत्र वीरेंद्र सिंह (35) निवासी ख़र्सुलिया, थाना नया गांव के रूप में हुई है। वह अपने गृह जनपद एटा के नया गांव क्षेत्र से दिल्ली स्थित कपड़े की दुकान पर नौकरी करने जा रहा था। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में युवक को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि पंचम उसका छोटा भाई था और दिल्ली नौकरी पर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी संजय राघव ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/eytEHpS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply