उत्तर प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर एटा पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का ड्रोन कैमरों से सुरक्षा जायजा लिया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट श्वेताभ पांडे की निगरानी में घनी आबादी वाली बस्तियों की ड्रोनोग्राफी कराई गई। सीओ सिटी ने स्वयं शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। कोतवाली नगर क्षेत्र के पटियाली चौकी क्षेत्र, किदवई नगर, मारहरा दरवाजा, हाथी गेट और घंटाघर इलाकों का ड्रोन सर्वे किया गया। ड्रोन कैमरों की मदद से घरों की छतों की जांच की गई। इस दौरान अवैध शराब और संदिग्ध वस्तुओं पर भी निगरानी रखी गई। एटा पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की। पुलिस ने बताया कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों पर पुलिस टीमें लगातार निगाह बनाए हुए हैं। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/l2zibjq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply