संभल में चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के बरई गांव में शुक्रवार रात चोरों ने पांच बंद पड़े मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। सुबह ग्रामीणों ने टूटी चौखटें और बिखरे सामान देखकर पुलिस को सूचना दी। खेत के पास चोर कुछ बर्तन छोड़कर गए थे, जिससे अंदेशा है कि भागते समय सामान गिर गया या छोड़ना पड़ा। पहली घटना प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम के घर में हुई। प्रेम सिंह चार दिन पहले परिवार के साथ नोएडा गए थे। चोर यहां से शादी में इस्तेमाल होने वाले बर्तन और बक्से में रखे उनकी बहू के जेवर उड़ा ले गए।सुबह सूचना पर पहुंची उनकी बेटी सोनम पत्नी अनिल ने बताया कि तीन महीने पहले ही भाई की शादी हुई थी, जिसमें भाभी के नए कपड़े और जेवर बक्से में रखे थे। सोनम के मुताबिक माता-पिता के लौटने पर ही चोरी गए सामान की सही सूची पता चलेगी। सोने-चांदी के गहने साफ रामनिवास पुत्र रामकुमार रोज की तरह रात 8 बजे अपना घर बंद कर दूसरे मकान में सोने गए थे।सुबह मकान पर लौटे तो ताले टूटे मिले। अंदर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर चांदी की पाजेब, सोने का पेंडल, खंडवा हसली और दूसरे कमरे में रखे पीतल के बर्तन ले गए। परिवार घर में ही था महिपाल यादव पुत्र रामबहादुर घर में ही थे और परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर घुसपैठ की और 6,000 रुपये नकद चोरी कर लिए।ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने इलाके की रेकी पहले से कर रखी थी। मकान का मेन गेट तोड़ा योगराज पुत्र नौबत राम भी अपने एक घर को बंद कर बगल वाले मकान में सो रहे थे। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर बक्सा खंगाला।नए कपड़े, पाजेब, गुच्छा, मंगलसूत्र, अंगूठी और बच्चों की गुल्लक तक ले उड़े। चंडीगढ़ में रहने वाले परिवार के घर में भी हाथ साफ रामनिवास के छोटे भाई रोहित पुत्र नेतराम के घर में भी चोरी हुई है। रोहित परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं।घर पर मौजूद उनकी दादी फूलवती ने बताया कि चोर कपड़े, सोने की लौंग-चेन, कमरबंद, पाजेब, कंगन और पीतल के बर्तन लेकर फरार हो गए।उन्होंने कहा कि बेटे-बहू के लौटने पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। गांव में दहशत, पुलिस की जांच शुरू बरई गांव में एक ही रात में पांच घरों में सेंध से दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके की जांच कर फिंगरप्रिंट टीम को बुलाने की बात कही है।ग्रामीणों का कहना है कि रात में गश्त बढ़ाई जाए, क्योंकि पिछले महीनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।
https://ift.tt/iQFBRnH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply