अमेठी में बारात जा रहे एक युवक की मौत हो गई। बीती रात उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। हादसे के बाद युवक बारात में शामिल होने चला गया था, लेकिन सुबह वह उठा नहीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंदरूनी चोटों को मौत का कारण बताया जा रहा है। यह घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई। मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के हरदोईया गांव निवासी गल्लू पासी (पुत्र स्वर्गीय स्वामीनाथ पासी) अपने साथी सुरेश कुमार (पुत्र विश्वनाथ पासी) के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम बोझी कौहार बारात में जा रहे थे। बैंक ऑफ इंडिया रामगंज के पास उनकी बाइक दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों युवक मामूली रूप से घायल हुए थे, लेकिन वे घर जाने के बजाय बारात में शामिल होने बोझी गांव चले गए। देर रात उन्होंने खाना खाया और बारात में ही सो गए। अगली सुबह जब सुरेश ने गल्लू को उठाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से गल्लू और सुरेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने गल्लू को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।
https://ift.tt/UwSTxXv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply