पनकी पावर हाउस के एक्सईएन अतुल कुमार राय के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में हर गुजरते दिन के साथ नई परतें जुड़ती जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद परिवार का मौन मामले को और रहस्यमय बना रहा है। घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों से दैनिक भास्कर ने जब दंपत्ति के बीच किसी विवाद के बारे में पूछा तो सभी ने एक ही जवाब दिया, ‘किस बात का विवाद चल रहा था, हमें नहीं मालूम। पुलिस जांच कर रही है।’ कई सालों से थी पत्नी अलग इस समय अतुल के परिवार में माता-पिता, उनकी दो बहनें हैं और अतुल की बेटी अदिती, बेटा कुशाग्र हैं। एक बहन ने बातचीत में कहा कि पिछली कई सालों से अतुल की पत्नी अनीता अपने मायके में ही रहती थी। 2005 में अतुल की शादी नानकारी निवासी नागेंद्र प्रसाद की बेटी अनीता से हुई थी। करीब 6-7 सालों से अनीता अपने मायके में ही रहती है और ससुराल आती-जाती रहती थी। बहन के मुताबिक अनीता कई महीनों से बिल्कुल आना जाना बंद किए थी, लेकिन उसने आना बंद क्यों किया ये नहीं बताया। अनीता मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। 18 नवंबर से लापता, गंगा पुल के पास कार मिली मूलरूप से बलिया निवासी अतुल कुमार राय 18 नवंबर को घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। बताया गया कि घर से निकल कर पहले वह पनकी थाने गए, वहां पर दंपत्ति के बीच पहले वार्ता हुई। इसके बाद अतुल अपनी सरकारी कार से ऑफिस पहुंचे और फिर वहां से वह अपनी कार से जाजमऊ पहुंचे। उनकी कार जाजमऊ के गंगा पुल के पास संदिग्ध स्थिति में खड़ी पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले गंगा में कूदने की आशंका के आधार पर तलाशी शुरू है। घटना के बाद से गंगा में लगातार खोज अभियान चल रहा है। सीसीटीवी से संकेत, अतुल अकेले देखे गए पुलिस ने जाजमऊ पुल और आसपास के इलाकों के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। जांच अधिकारियों के अनुसार, फुटेज में अतुल अकेले दिखाई दिए हैं। इस सुराग के बाद भी परिवार चुप्पी बनाए हुए है, जिससे जांच टीम कारणों की तह तक नहीं पहुंच पा रही। पत्नी महीनों से घर नहीं आई, अब संपर्क भी नहीं कर रही अतुल की बहन बताती है कि कई सालों से अतुल की पत्नी अनीता विवाद के चलते अलग ही रह रही हैं। अब वह अपने मायके में रह रही थी या फिर कहां रह रही हैं, ये भी नहीं मालूम। इसके अलावा अभी कुछ महीनों से ऐसा हुआ कि ससुराल में अनीता ने आना बिल्कुल बंद कर दिया हैं। बहन के मुताबिक अतुल के लापता होने के बाद भी अनीता ने घर वालों से कोई संपर्क नहीं किया हैं। आज सर्च ऑपरेशन के लिए बढ़ाई जाएगी टीम जांच टीम का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के लिए शनिवार के टीमें और बढ़ाई जाएगी। पुलिस तकनीकी और पारिवारिक सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।अधिकारियों का मानना है कि यदि सर्च ऑपरेशन या जांच में कोई ठोस सुराग मिलता है, तो पूरी कहानी सामने आ सकती है।
https://ift.tt/GCvNuc7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply