मऊ नगर के सुप्रसिद्ध शीतला देवी मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास और भूमि पूजन ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया। यह मंदिर मऊ जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर को अब और विशाल तथा भव्य रूप दिया जाएगा। शिलान्यास के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वे इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इसे शीतला माता की कृपा बताया कि उन्हें यह अवसर मिला। मंत्री ने कहा कि मऊ जिले का हृदय माने जाने वाले इस दिव्य शीतला माता धाम के जीर्णोद्धार का कार्य मंदिर समिति ने शुरू किया है, और वे सभी इस कार्य में भागीदार बने हैं। उन्होंने आगे कहा कि माता शीतला ने उन्हें एक गिलहरी के समान छोटी भूमिका निभाने का अवसर दिया है। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद कल से ही काम शुरू हो जाएगा और बहुत ही कम समय में यह मंदिर भव्य और दिव्य रूप में जनता तथा श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा। मंत्री एके शर्मा ने अपनी व्यक्तिगत जुड़ाव का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही इस मंदिर से जुड़े रहे हैं। हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान वे अपने माता-पिता के साथ यहाँ आते थे। उनकी माताजी को शीतला माता मंदिर के कुंड में स्नान कराया गया था, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि तभी से उनका परिवार इस धाम से जुड़ा हुआ है और इस धाम का जीर्णोद्धार होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, राघवेंद्र राय शर्मा, संतोष चौहान और संजय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
https://ift.tt/O3oeJyC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply