बहराइच जिले की बाल विकास परियोजना कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवली में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उमा देवी ने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस.आई.आर.-2026 के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 कैसरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय दनावल के भाग संख्या 217 में बूथ लेबिल अधिकारी (बी.एल.ओ.) के रूप में कार्य करते हुए पुनरीक्षण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया है। इस भाग में कुल 505 मतदाता हैं। श्रीमती उमा देवी द्वारा पूर्ण लगन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से किए गए इन प्रयासों की जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सराहना की है। उन्होंने उमा देवी को ‘बेस्ट बी.एल.ओ. एस.आई.आर.-2026’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी त्रिपाठी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस.आई.आर.-2026 की प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वे बी.एल.ओ. श्रीमती उमा देवी के प्रयासों से प्रेरणा लें और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। साथ ही, शत-प्रतिशत मतदाताओं को प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित करें, भरे हुए प्रपत्रों को प्राप्त करें और उनके डिजिटाइजेशन का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
https://ift.tt/rj0z8qc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply