उन्नाव। प्रदेश सरकार ने उन्नाव के थाना कोतवाली सदर में पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोतवाली सदर में हॉस्टल/बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए कुल ₹269.43 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इस स्वीकृति के बाद विभागीय स्तर पर निर्माण प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। कोतवाली सदर जनपद का एक महत्वपूर्ण थाना है, जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहता है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिकायतें, विवाद, अपराध और जांच से जुड़े मामले निपटाए जाते हैं। हालांकि, लंबे समय से पुलिसकर्मियों के लिए पर्याप्त आवासीय सुविधा, आराम क्षेत्र और सुरक्षित विवेचना कक्ष की कमी महसूस की जा रही थी। पुलिसकर्मियों को अक्सर ड्यूटी के दौरान रातभर थाने में रुकना पड़ता था, और सीमित संसाधनों के कारण उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। सरकार द्वारा हॉस्टल/बैरक के निर्माण की स्वीकृति से पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रस्तावित बैरक में जवानों के ठहरने, आराम करने और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी, जिससे वे बेहतर माहौल में काम कर सकेंगे। नए विवेचना कक्ष का निर्माण थाने की कार्य-क्षमता को और मजबूत करेगा। यह कक्ष आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे जांच अधिकारी बिना किसी बाधा के गंभीर और संवेदनशील मामलों की जांच कर सकेंगे। इससे लंबित मामलों के त्वरित निपटारे में भी सहायता मिलेगी। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृत ₹269.43 लाख की धनराशि से उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ निर्माण कार्य कराया जाएगा। भवन संरचना में सुरक्षा, गोपनीयता, आधुनिक साज-सज्जा और तकनीकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कोतवाली सदर जिले के अत्याधुनिक थानों में से एक बन जाएगी।
https://ift.tt/aENeZyP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply