उन्नाव। शनिवार को आईपीएसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने फार्मासिस्ट वीक के अवसर पर एक फार्मासिस्ट रैली का आयोजन किया। इस दौरान जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्रों द्वारा समाज में जागरूकता का संदेश देने के प्रयास की सराहना की। यह रैली आईपीएसआर ग्रुप परिसर से शुरू हुई, जिसमें बी.फार्मा और डी.फार्मा सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र ‘स्वस्थ भारत–समृद्ध भारत’, ‘दवा सही तो स्वास्थ्य सही’ और ‘फार्मासिस्ट है सेवा का प्रतीक’ जैसे नारों के साथ उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रहे थे। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को दवा के सुरक्षित उपयोग, जन जागरूकता, गुणवत्तापूर्ण दवाओं और फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। वे सही दवा, सही मात्रा और उचित परामर्श के माध्यम से समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने आईपीएसआर ग्रुप द्वारा आयोजित इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी गतिविधियां युवाओं में नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी बढ़ाती हैं। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने भी रैली में शामिल छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका तकनीकी ज्ञान, सतर्कता और मानवीय सेवा से परिपूर्ण होती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कौशल का उपयोग समाज के कल्याण के लिए करें और नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी सक्रिय योगदान दें। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस आईपीएसआर परिसर पहुंची। यहां छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने फार्मासिस्ट वीक के तहत पोस्टर प्रतियोगिता, हेल्थ अवेयरनेस क्विज और सेमिनार जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि पूरे सप्ताह फार्मेसी से संबंधित विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को और अधिक सीखने का अवसर मिलेगा।
https://ift.tt/C58T094
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply