बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर मझिगवा गांव के पास एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय महिला कमला देवी की मौत हो गई। महिला को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी। परिजनों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना गुरुवार शाम करीब सात बजे हुई, जब रसूलपुर मझिगवा निवासी कमला देवी सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर गांव के ही जितेंद्र का है। मृतका कमला देवी के पति का नाम रामनाथ है। उनके चार विवाहित बेटियां (रेखा, सुमन, किरण, ओम शांति) और दो बेटे (निरंजन, 18 वर्ष, और सुधांशु, 13 वर्ष) हैं। परिवार में इस घटना से शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही बांगरमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका के बेटे निरंजन ने पुलिस को बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने चालक के नशे में होने की बात कही है। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/98Rx3ej
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply