उन्नाव जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 58 वर्षीय गार्ड की मौके पर मौत हो गई। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने सड़क किनारे खड़े पहलात नाथ श्रीवास्तव को टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के बादेखेड़ा निवासी पहलात नाथ श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वह पेशे से गार्ड थे और प्रतिदिन की तरह काम पर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार तेज गति से आ रहा था और नियंत्रण खोने के बाद उसने श्रीवास्तव को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण पहलात नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर सोहरामऊ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना परिसर में जमा कर दिया गया है। मृतक के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटे ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन सुबह काम पर निकलते थे और सड़क किनारे पैदल चलते थे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर वाहनों की गति अक्सर तेज रहती है। उन्होंने गति नियंत्रण और चेतावनी संकेत लगाने के लिए कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/K6rTvNF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply