उन्नाव जनपद में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। उन्नाव–लालगंज मार्ग से बेथर व मवैया माफी को जोड़ने वाली सड़क पर लाखों रुपये के पैचवर्क कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप लगा है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में पैचवर्क का डामर मात्र हाथ से ही उखड़ता दिख रहा है, जिससे सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका मजबूत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आया। एक्सईएन ई. हरदयाल अहिरवार ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ महीने पहले ही इस मार्ग का पैचवर्क कराया गया था। बारिश के दौरान सड़क पहले से ही जगह-जगह टूट गई थी। सड़क की खस्ताहाल स्थिति के बाद लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का बजट जारी कर पैचवर्क करवाया था। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और गुणवत्ता की अनदेखी की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर डाला गया डामर न तो गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरता है और न ही सड़क की सतह को मजबूती प्रदान कर रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर ही हाथ से डामर उखाड़कर भ्रष्टाचार का प्रमाण दिखाया। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि सड़क की परत बिल्कुल कमजोर है, जो थोड़े से दबाव में भी उखड़ जा रही है। जांच के आदेश मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। एक्सईएन हरदयाल अहिरवार ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी और यदि निर्माण में अनियमितताएं पाई गईं, तो संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सड़क के पुनर्निर्माण पर विचार किया जाएगा।
https://ift.tt/6hdSAX3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply