उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान कन्नौज जिले के हरौल पुरवा गांव निवासी अंकित कुमार (22) के रूप में हुई है। परिजनों ने अंकित की हत्या का आरोप लगाया है और एक लड़की पर शक जताया है। अंकित का शव बुधवार देर शाम बांगरमऊ के गपाचिया गांव के पास मिला था। स्थानीय ग्रामीणों ने रास्ते किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अंकित कुमार (22) पुत्र दरबारी लाल कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हरौल पुरवा गांव का रहने वाला था। वह नोएडा में डिलीवरी का काम करता था और अपने छह भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों के अनुसार, अंकित को उन्नाव की एक लड़की ने बुलाया था, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं थी। मृतक के फोन में उस लड़की का नंबर मिलने के बाद परिवार को उस पर शक है। परिजनों ने बताया कि अंकित नोएडा से सीधे बांगरमऊ आया था और अपने घर नहीं गया था। उसकी अंतिम लोकेशन भी उसी क्षेत्र में मिली थी, जहां से उसका शव बरामद हुआ। परिवार ने अंकित की मौत को हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि उसे किसी साजिश के तहत बुलाया गया था। परिजनों का कहना है कि अंकित ने कभी किसी तनाव की बात साझा नहीं की थी, और उसकी अचानक मौत का समाचार उनके लिए गहरा सदमा है। परिवार का आरोप है कि जिस लड़की से अंकित बात करता था, उसी के गांव के पास शव मिलना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिसमें कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और अंतिम बार संपर्क में आए लोगों की जानकारी शामिल है। थाना बांगरमऊ पुलिस ने परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेने की बात कही है। हालांकि, अभी तक किसी के खिलाफ औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ शुरू कर दी है।
https://ift.tt/3Dtuv8Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply