उन्नाव के नगर पंचायत न्योतनी स्थित बाल प्राथमिक विद्यालय आज़ाद नगर में एक शिक्षिका द्वारा कक्षा दो के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका ने पढ़ाई के दौरान एक साधारण-सा सवाल पूछने पर छात्र को बेरहमी से पीटा, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से आहत होकर बेहोश हो गया। घटना के बाद बच्चे को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पीड़ित छात्र राज के पिता प्रेम कुमार ने बताया कि उनका बेटा स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक विषय को समझने में कठिनाई महसूस कर रहा था। उसने अपनी शिक्षिका से सहायता मांगी, जिसके बाद शिक्षिका ने उसे पीट दिया। प्रेम कुमार के अनुसार, शिक्षिका इन दिनों SIR सर्वे कार्य में व्यस्त हैं और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के रूप में भी तैनात हैं, संभवतः इसी दबाव और तनाव के चलते उन्होंने गुस्से में बच्चे पर हाथ उठाया होगा। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं और वह भय के कारण ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था। प्रेम कुमार ने शिक्षिका की इस हरकत को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का पहला कर्तव्य बच्चों को समझाना और उनका मार्गदर्शन करना होता है, न कि उन पर गुस्सा निकालना। ऐसे व्यवहार से स्कूल का माहौल बच्चों के लिए भय का कारण बन जाएगा। प्रेम कुमार ने शिक्षा विभाग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत हस्तक्षेप होना चाहिए ताकि अन्य शिक्षकों को भी यह संदेश मिले कि बच्चों के प्रति हिंसक व्यवहार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद से बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं, जिससे परिवार के लिए यह स्थिति बेहद पीड़ादायक है। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को भी इस मामले पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि आखिर शिक्षिका के व्यवहार पर रोक क्यों नहीं लगाई गई और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। फिलहाल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी गई है और जांच की बात कही जा रही है। घटना के बाद अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है और वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/NsJ2cB4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply